Hello Friends! Welcome to My Blog Solution Theoretical, This blog is for you, and I want to give complete mathematics and Other solution, I will glad to giving best solution.

Monday 17 April 2017

Set Theory in Hindi(समुच्चय सिध्दान्त भाग-7)

De-Morgan's Law(डिमोर्गन के नियम)-
यदि A और B एक समुच्चय हैं, तथा I एक Universal Set है तो
a.      (AՍB)=A’ՈB’
b.     (AՈB)=A’ՍB’
Proof of first rule of De-Morgan –

a.      (AՍB)=A’ՈB’
माना- A={1,2,3,4,5}   B={4,5,6,7,8} and    I={1,2,3,4,5,6,7,8,9}  than
A को हम समुच्चय A का पूरक कहते हैं।
B को हम समुच्चय B का पूरक कहते हैं।
(AՍB) को हम समुच्चय (AՍB) का पूरक कहते हैं।
L.H.S
I-(AՍB)=(AՍB)’    and  (AՍB)={1,2,3,4,5,6,7,8}      by using union rule
Than      (AՍB)={1,2,3,4,5,6,7,8,9}-{1,2,3,4,5,6,7,8}     by using difference rule
                         ={9}
R.H.S
A=I-A={1,2,3,4,5,6,7,8,9}-{1,2,3,4,5}={6,7,8,9}
B=I-B={1,2,3,4,5,6,7,8,9}-{4,5,6,7,8}={1,2,3,9}
Than           A’ՈB’={6,7,8,9}Ո{1,2,3,9}
={9}
L.H.S=R.H.S
इसी प्रकार हम डिमोर्गन के दुसरे नियम (AՈB)=A’ՍB’ को भी सिध्द कर सकते है।
De-morgan rule for three sets(तीन समुच्चयो के लिए डिमोर्गन नियम)-
De-morgan’s law-यदि कोई तीन समुच्चय A, B और Cहै तो De-morgan का नियम कुछ इस तरह से होता है
1.     A-(BՍC)=(A-B)Ո(A-C)             2. A-(BՈC)=(A-B)Ս(A-C)
पहले नियम का proof:           A-(BՍC)=(A-B)Ո(A-C)  
माना B={5,6,7,8}, A={1,2,3,4,5} and C={6,7,8,9} कुछ परिमित समुच्चय हैं।
L.H.S                    (BՍC)={5,6,7,8,9} than    A-(BՍC)={1,2,3,4}
अर्थात् left hand side में हमें {1,2,3,4} प्राप्त हुआ है इसी प्रकार right hand side को हल करने पर
R.H.S
(A-B)={1,2,3,4} and (A-C)={1,2,3,4,5} than (A-B)Ո(A-C)={1,2,3,4}
 अतः L.H.S तथा R.H.S दोनो भाग को हल करने पर दोनो तरफ {1,2,3,4} ही आया तो हम इस प्रकार कह सकते है कि A-(BՍC)=(A-B)Ո(A-C)  
इसी प्रकार हम इसके दुसरे नियम A-(BՈC)=(A-B)Ս(A-C) को भी सिध्द कर सकते हैं।
Symmerric difference of two sets (दो समुच्चयो का सममित अन्तर)-
यदि A और B दो समुच्चय है तो (A-B) तथा (B-A) के संघ समुच्चय को A और B का सममित अन्तर कहते हैं। इसे हम AB अथवा AB प्रदर्शित करते है। और हम इसे A symmetric diffrence B पढ़ते है।
Example- माना A और B दो समुच्चय जिनके अवयव कुछ इस प्रकार है जैसे-
A={1,2,3,4,5} and B={4,5,6,7,8} than
AB=(A-B)Ս(B-A)={1,2,3,4,5}-{4,5,6,7,8}Ս{4,5,6,7,8}-{1,2,3,4,5}
={1,2,3}Ս{6,7,8}
={1,2,3,6,7,8}
यदि हम वेन आरेख AB का बनाये तो कुछ इस प्रकार होगा-

निम्नलिखित चित्र में सफेद भाग AB होगा।
Note- याद रहे कि दो समुच्चयो का सममित अन्तर में निम्नलिखित नियम भी हैं।
AA=Ф               तथा            AФ=A


AB=BA,                  (AB)C=A(BC)



No comments:

Post a Comment

क्या आप जानते है कि Master Card, Rupay Card और Visa card में अन्तर क्या है

क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card और  Visa card  में अन्तर क्या है दोस्तों क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card औ...