Hello Friends! Welcome to My Blog Solution Theoretical, This blog is for you, and I want to give complete mathematics and Other solution, I will glad to giving best solution.

Monday 7 October 2019

Computer CPU in Hindi


Central Processing Unit (CPU):- केन्द्रिय क्रियान्वित ईकाई

दोस्तो Computer के बारे में आपको पता ही होगा, लेकिन दोस्तो CPU क्या है और कैसे , किस तरह काम करता है और क्यो इसे Computer का brain कहा जाता है । ऐसे वहुत से सवाल आपके दिमाक में आते होंगे , तो दोस्तो CPU से संम्बन्धित हर सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा , जिस तरह से मानव शरीर में मस्तिष्क संम्पूर्ण प्रक्रियाओ को कन्ट्रोल करता है ठीक उसी प्रकार Computer में CPU काम अन्दर एवं बाहर हो रहे संम्पूर्ण क्रियाओ को करता है। तो इसिलिए ही CPU को Computer का brain कहा जाता है।


यह User द्नारा दिये गये सभी प्रकार के Input को Handle करता है। CPU दिये गये Instructions पर काम जितना जल्दी करता है उतना ही बेहतर CPU माना जाता है।
जैसे-जैसे Technology में Advancement हो रहा है वैसे-2 कठीन कार्यो को करने के लिए ज्यादा Fast एवं Multitasking के CPU का निर्माण हो रहा है , साथ ही साथ उसी प्रकार के Software का निर्माण हो रहा है।

दोस्तो जब कभी आप दुकान में जाकर कोई Laptop अथवा Desktop लेने जाते है दुकानदार आपको Computer के विशेषताओ के बारे में बताता है उन विशेषताओ में CPU के Core (जैसे- Core – i3, Core-i5, Core-i7) के बारे में यदि आपको जानकारी नही है तो Computer System को खरीदने में Problem होती है, ऐसे में अगर आपको CPU Processor के बारे में अच्छी जानकारी होती है तो आप कम पैसे में ही अच्छे Quality का CPU Processor वाला Computer खरीद सकते है।

CPU के बारे में कुछ Details से जानते है जैसे CPU का पूरा नाम क्या है

तो दोस्तो CPU का पूरा नाम Central Processing Unit होता है यह Computer का छोटा सा Hardware Part होता है जिसे आप छू सकते है इसका आकार Computer के Size के अनुसार बड़ा अथवा छोटा होता है जैसे यदी आप Desktop Computer use करते है तो उसमें CPU का आकार कुछ बड़ा होता है लेकिन यदि आप Laptop या Tablet प्रयोग में लाते है तो उसमें CPU का आकार Desktop Computer के CPU की तुलना में काफी छोटा होता है ,
दोस्तो CPU ही ऐसा Hardware है जो कि Computer को दिये गये सभी Instruction जैसे (Arithmetical, Logical और Input / Output Operations को Handle करता है )
Structure of CPU  (सीपीयू की संरचना)- 

सीपीयू की संरचना IC( Integrated Circuit ) एकीकृत परिपथ की तरह होती है जो करोड़ो ट्रान्जिस्टर के बराबर होती है IC की खोज Jack Kilby ने की थी । CPU को Processor अथवा Micro Processor के नाम से भी जाना जाता है CPU का प्रयोग विभिन्न प्रकार के Device में हो रहा है , जैसे Computer Desktop, Laptop, Palmtop, Tablet, Smart Phone, Note Book, Micro Computer, Main Frame Computer, Super Computer etc.

CPU को Computer के एक प्लेट , जिसे Mother Board कहते है उसी में फिट किया जाता है Mother Board में CPU के अलावा RAM, ROM, Graphics Card, विभिन्न प्रकार के Port, Hard Drive तथा विभिन्न प्रकार के और भी IC लगे होते है।
Computer Desktop तथा Laptop के लिए जैसे Intel, Gigabyte, AMD(Advance Micro Device)  कुछ Companies Processor का निर्माण करती है , तथा Smart Phone के Samsung, Apple, Black Berry जैसी Companies Processor का निर्माण करती है  
Computer और Smart phone के कुछ Processor के नाम निम्नलिखित है जैसे- Intel Core i3, Intel Core i5, Intel Core i7, AMD के Processor, Snapdragon के processor etc.

Components of CPU:-
CPU के मुख्यतः तीन Components होतेहै।
  1. Register or Storage Unit
  2. CU ( Control Unit)
  3. ALU ( Arithmetic Logic Unit )

Register or Storage Unit:-

Register सीपीयू का एक ऐसा भाग है जो Instruction Data और Intermediate result को Store करके रखता है ये Units दुसरे सभी Units को सूचना भी प्रदान करते है इसी Units में ही Data की Addressing होती है

CU ( Control Unit) or Heart of Computer:-
इस Units को Computer का Heart भी कहते है यह Unit सभी Parts के Operations को Control करती है लेकिन यह किसी भी data पर Actual data processing नही करती है।

ALU ( Arithmetic Logic Unit ):-
ALU एक ऐसी Unit है जिन्हे Arithmetic और Logic Section में बाटा गया है
Arithmetic Section से सभी Arithmetic Operation जैसे Addition, subtraction, Multiplication और Division जैसे कार्यो को Perform किया जाता है , जबकि Logic Section के द्वारा सभी Logical Operation जैसे Comparing, Selection, Merging of Data, matching जैसे कार्यो को Perform  किया जाता है
CPU कैसे काम करता है ।
दोस्तो आप जानते होंगे कि हमारा Computer केवल Binary Language 0 और 1 को समझता है और उसी पर कार्य करता है। तो दोस्तो यदि हम Computer को यदि Alphabetic अथवा Numeric Data भेजते है तो वह उस पर कैसे कार्य करता है यह प्रश्न आपके दिमाक में जरूर उठा होगा, तो दोस्तो इसमें कुछ ऐसे Process होते है जो Computer में भेजे गये Data को Execute अर्थात्  0 और 1 में बदलने में मदद करते है।

CPU में निम्नलिखित तीन Process से कार्य करता है
  1. Fetch
  2. Decode
  3. Execute

What is Fetch Process in CPU:-
जैसे कि Word से पता चल रहा है कि इसमें Instructions को प्राप्त किया जाता है इसमें Instructions का अर्थ यह है कि अंको कि श्रेणीयाँ जिसे RAM (Random Access Memory)  से CPU तक Pass किया जाता है, प्रत्येक निर्देश, किसी Operation का एक छोटा सा ही भाग होता है इसलिए सीपीयू को पता होना चाहिए की कौन सा निर्देश अगला आने को है , तत्काल वाले निर्देश Address को  PC (Program Counter) के द्वारा रखा जाता है
फिर program Counter और Instructions को Instruction Register में Place किया जाता है उसके बाद Program Counter के Length को बढ़ाया जाता है , जिससे Next Instruction‘s Address के लिए Reference किया जा सके.

What is Decode Process in CPU:-
Data fetching अर्थात् Instruction Register(IR) में Data Addressing होने के बाद सीपीयू उन निर्देश को एक ऐसी Circuit में Pass कर देती है जिसे Instruction Decoder कहते है फिर Instruction को Signals अर्थात् 0 और 1 में Decode किया जाता है और इसी Decode हुये Instruction को सीपीयू के दुसरे parts के आगे के कार्य किये जाते है।
Note- दोस्तो Decoding की क्रिया में जब आप Data Computer में भेजते है तो Data सबसे पहले ASCII Code में बदलता है फिर ASCII Code , Decode होकर Signals अर्थात् 0 और में बदलता है ये क्रिया निचे दिये गये Process के अनुसार घटित होती है,
मान लिजिए आप Keyboard से A , Character को भेज रहे तो A सबसे पहले ASCII Code 65 में और फिर 65 Decode होकर 1000001 में बदलता है और आगे का कार्य Execution में होता है ।

Execute Process of the CPU:-
सीपीयू के Execute process की क्रिया में  Decoded Instruction पर Arithmetic Logic Unit के द्वारा कार्य किया जाता है यह क्रिया पूरी होने पर परिणाम को Write किया जाता है , और आगे के Process जैसे Display अथवा Save के लिए भेज दिया जाता है

सीपीयू के प्रकार (Types of CPU in Hindi):-

Singal Core CPUs:-
Singal Core CPUs सबसे पुराने Type के Computer सीपीयू में उपलब्ध होते है। और सर्वप्रथम इन्ही प्रकार के सीपीयू को प्रयोग में लाया गया , Singal Core CPUs में एक समय में केवल एक ही कार्य को किया जा सकता है , इसलिए Multitasking के लिए यह विकल्प सही नही है  जब भी कोई उपयोगकर्ता एक से ज्यादा Application पर यदि कार्य करना चाहे तो इन सीपीयू को परफार्मेंस बड़ी जल्दी कम हो जाता है,
Singal Core CPUs में आप एक साथ कई Application नही Run करा सकते है इसके लिए एक Application पर कार्य होने के बाद ही दुसरे Application पर कार्य होता है इसके लिए सीपीयू को इन्तजार करना होता है

Dual Core CPUs:-
इस प्रकार के सीपीयू में सीपीयू तो एक ही होता है लेकिन cores दो होते है  इसलिए ये सीपीयू  दो सीपीयू की तरह काम करते है इन सीपीयू में Multitasking के Operation बड़े आराम से किये जा सकते है,
Dual Core अधिक लाभ लेने के लिए दोनो Operation System और programs उसमें Run कर रही है दोनो को एक Special code में लिखा होना बहुत जरूरी होना चाहिए जिसे SMT कहा जाता है SMT का पूरा नाम Simultaneous Multi-threading Technology कहा जाता है , Dual Core CPU ,Singal Core CPU  की तुलना में fast होते है।   

Quad Core CPUs :-
Quad Core CPUs ऐसे सीपीयू होते है जो कि Further refinement होते है Multi-Core सीपीयू डिजाइन को और इसमें चार Cores को एक Singal सीपीयू में Feature किया जाता है  ताकि MultiTasking का कार्य ज्यादा से ज्यादा किया जा सके, इस प्रकार के सीपीयू में Video Editing, Playng Games, Animation Creation जैसे कार्य बड़ी आसानी से किये जा सकते है ।

4 comments:

क्या आप जानते है कि Master Card, Rupay Card और Visa card में अन्तर क्या है

क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card और  Visa card  में अन्तर क्या है दोस्तों क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card औ...