Net Banking में जाने (IMPS, NEFT, RTGS) के बारे में-
दोस्तो यदि आप Net Banking के माध्यम से पैसे का लेनदेन करते हैं तो RTGS, NEFT, IMPS के के बारे में आपको जरूर मालूम होना चाहिये।
और इनका Net
banking में कैसे और किस तरह से हम प्रयोग करते है इसके बारे में
आपको जानना अतिआवश्यक है ताकि आप Net Banking से पैसे का सही
ढंग से लेनदेन कर सके ।
तो
दोस्तो हम सबसे पहले बतायेंगे कि (RTGS, NEFT, IMPS)
क्या है और इनमें क्या अन्तर है
RTGS, NEFT
और IMPS धन राशि भेजने की तीन अलग-अलग तरीका हैं। Online
Money Transfer
में हम इन तीनो तरीको से Amount का Transaction करते हैं। और
बड़ी ही आसानी से हम बिना बैक गये अपने Account से
Money
Transfer किसी other Account में
कर सकते हैं। तो इस प्रकार से चलिए हम आपको एक-एक के बारे में बताते हैं।
IMPS क्या है (What is IMPS):-
IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service है यह एक तरह का mobile based money transfer mechanism है जिसकी शुरुआत 2010 में NPCI (National Payments Corporation of India) ने की थी। NPCI
(National Payments Corporation of India) के बारे में हम आपको इस पोस्ट के अन्त में बतायेंगे, IMPS के जरिये आप Fast
online money transfer कर सकते हैं। आपका भेजा गया पैसा तुरंत सामने वाले के account में credit हो जाता है।
IMPS आजकल सबसे popular
online transactions mechanism है, यदि आप छोटे-छोटे amount online किसी भी account में transfer करना चाहते हैं तो IMPS आपके लिए बहुत ही अच्छा है। आप किसी भी Bank
account में IMPS से पैसा भेज सकते हैं।
IMPS 24/7 उपलब्ध है, इसका मतलब आप Sunday को भी paisa send कर सकते हैं। और आप किसी भी समय Money
Transfer कर सकते हैं।
Conditions and Charges Of IMPS:-
IMPS की सहायता से आप Minimum
Rs.1 और maximum Rs.2 लाख तक के amount को per day किसी भी bank
account को Transfer कर सकते हैं।
यदि Transfer की limit आपकी Rs.2 लाख से ज्यादा है तो आप NEFT या RTGS का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि हम IMPS Charge की बात कर तो इसके Charge निम्नलिखित है लेकिन ये Charge बैक के ऊपर निर्भर करता है कुछ बैक का
IMPS
Charge कुछ ज्यादा होता है और कुछ बैक का कम
होता है।
जैसे Bank Of Baroda Small Amount Transfer के लिए IMPS Charge नही लेती है लेकीन यदि वही State Bank of India की बात की जाय तो उसके IMPS
Charge Small या Large Amount Transfer के लिए अलग-अलग है। इसी प्रकार
प्रत्येक बैक के IMPS Transfer के अपने-अपने charge होते है।
IMPS charges Related to Money Transfer :-
→ Rs.1000 :- (Rs.5 + service tax)
→ Rs. 10000 to 1 लाख :- (Rs.5+service tax)
→ Rs.1 लाख to Rs.2 लाख:-(Rs.15+service tax)
NEFT क्या है (What is NEFT):-
NEFT का पूरा नाम National Electronic Funds Transfer है यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Fund
Transfer mechanisms हैं जो सभी Banks आपको Net banking के तरीके से उपलब्ध कराती हैं और आप किसी भी bank
account में Online Money transfer कर सकते हैं। ये दोनों transfer
protocol को RBI (Reserve bank of India) operate करती है।
Amount को NEFT से Transfer करने के लिए क्या मूल जानकारी आवश्यक रहती है ? कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को Amount Transfer करता है उसके लिए उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नम्बर, बैंक की ब्रांच का IFSC (Indian Financial
System Code) कोड, जहां Amount भेजा जाना है की जानकारी आवश्यक होती है। और यह बहुत ही Secure Large Amount Transfer Method है।
NEFT में आपका भेजा गया
पैसा सामने वाले के account में तुरन्त credit नहीं होता है money credit होने में 2 से 3 घंटे का समय तक लग जाता है।
सभी banks ने NEFT
transactions के लिए एक Timing सुनिश्चित की है उसके आधार पर आप Fund
transfer कर सकते हैं। Timing सभी बैंको की अलग-अलग हो सकती है। अगर देखा जाय
तो आपका भेजा गया पैसा उसी दिन या फिर दुसरे दिन सामने वाले के bank
account में credit हो जाता है, अगर छुट्टी होती है तो उसके दुसरे दिन credit हो जाया करता है।
Conditions and Charges Of NEFT:-
NEFT में आप Minimum
Rs.1 और Maximum Rs. 10 लाख तक का Amount किसी भी bank
account में transfer कर सकते हैं।
NEFT transfer आप सुबह के 8 बजे से शाम तक के 6:30 बजे के बीच में कर सकते हैं। Second और fourth शनिवार को छुट्टी होने की वजह से आप यदि उस समय पैसा transfer करते हैं तो आपका पैसा सोमवार को सामने वाले के account में credit होगा।
NEFT charges Related to Money Transfer:-
→ For Rs 10,000: Rs 2.50 (+ Service Tax)
→ For transactions above Rs 10,000 up to Rs 1 लाख: Rs 5 (+ Service Tax)
→ For transactions above Rs 1 लाख and up to Rs 2 लाखs: Rs 15 (+ Service Tax)
→ For transactions above Rs 2 लाखs: Rs 25
(+ Service Tax)
RTGS क्या
है (What is RTGS):-
RTGS का
पूरा नाम Real Time Gross Settlement है
RTGS का प्रयोग बड़ी रकम को online transfer करने के लिए किया जाता है। बड़ी-बड़ी companies, businessman जो transactions
करते हैं वो RTGS के ही जरिये करते है।
RTGS से भेजा गया पैसा
तुरन्त सामने वाले के account में transfer हो जाता है।
Amount को RTGS से Transfer करने के लिए क्या मूल जानकारी आवश्यक रहती है? कोर्इ व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को Amount Transfer करता है उसके लिए उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नम्बर, बैंक की ब्रांच का IFSC (Indian Financial
System Code) कोड, जहां Amount भेजा जाना है की जानकारी आवश्यक होती है।
एक Normal customers RTGS का इस्तेमाल नहीं कर सकते है, क्योकि इसमें minimum
transfer limit Rs.2 लाख होती है, 2 लाख से नीचे यदी आपको money Transfer करना है तो वो RTGS से नहीं कर सकते, इसके लिए आप NEFT अथवा IMPS का प्रयोग कर सकते हैं।
Conditions and Charges Of RTGS:-
RTGS में Minimum
Rs.2 लाख और Maximum Rs.10 लाख का लेनदेन आप कर सकते हैं। मतलब एक दिन में आप 10 लाख amount किसी को भी बहुत आसानी से भेज सकते
हैं।
RTGS transfer Real time होता है मतलब तुरंत सामने वाले को आपका भेजा गया पैसा मिल जाता है।
आप सुबह 8 बजे से शाम4:30 बजे के बीच में RTGS से Money transfer
कर सकते हैं।
RTGS charges Related to Money Transfer:-
→2 लाख to 5 लाख – : 30.00 per
transaction;
→Above 5 लाख -: 55.00 per transaction.
→Above 5 लाख -: 55.00 per transaction.
NPCI
(National Payments Corporation of India)– भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
NPCI भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्थापित एक निगम है जिसे हमारे देश भारत में विभिन्न Payment System के लिए एक मातृसंस्था के रूप में कल्पित किया गया है। Cashless भारत का सपना पूरा करने के लिए इस संस्था का बहुत ज्यादा योगदान अब तक रहा है ।
NPCI के बारे मुख्य में जानकारी:-
- इस संस्था की स्थापना वर्ष 2008 में हुई है।
- यह Financial उद्योग से जुड़ी एक संस्था है।
- NPCI का मुख्यालय मुंबई (भारत) में स्थित है।
- NPCI के कई कार्य जैसे – NFS (national financial switch), IMPS – Immediate Payment Service, CTS – Cheque Truncation System और AEPS – AAdhar Enabled Payment System शामिल है ।
- यह एक सार्वजनिक प्रतिस्ठान (Foundation) है।
Thank You !
Very useful information. Thanks for sharing.
ReplyDeleteबहुत अच्छा समझाया है आपने
ReplyDeleteDownload Sbi rtgs form pdf
ReplyDeletebanking software
ReplyDeletePersonalize products, offers, pricing and loyalty programs; prevent revenue leakage and ensure regulatory compliance with a billing solution.
Thank you for sharing such a piece of great information. To get best offers and deals. Click here to know more net banking
ReplyDeleteThank you for sharing this Article. This is very informative and useful for me. Thank you. Click to learn more about Rtgs Money Transfer App.
ReplyDeleteI found your blog post to be well-written and informative, and I love using Finacus for my banking needs. It's intuitive, user-friendly, and offers added security features.Core Banking Solution Providers
ReplyDeleteThanks for sharing this knowledgeable talk with us. I want to read more. Also visit my website page - Aadhaar Enabled Payment System.
ReplyDelete