Hello Friends! Welcome to My Blog Solution Theoretical, This blog is for you, and I want to give complete mathematics and Other solution, I will glad to giving best solution.

Sunday, 4 February 2018

विंडोज का इतिहास (History Of Windows)

What is MS-Windows


Microsoft Windows एक  GUI(Graphical User interface) Operating system है जिसको Microsoft Corporation ने बनाया हैं  Microsoft विंडोज बहुत ही Simple, popular and सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला Operation System है जो की यह अपने graphical display और दूसरे कई features की वजह से लोगो के बीच बहुत popular है |  और लोग सबसे  ज्यादा Windows Operation System का प्रयोग करते है । Windows  operating system, computer के कठीन कार्य को सरल करने के लिए Windows, icons and tools का use करता है |

Microsoft Windows Graphical operating system के release होने से पहले, उपयोगकर्ता MS-DOS(Microsoft Disk Operation System)  के command line पर काम किया करते थे | DOS(Disk Operation System) को 1981 सन् में IBM Company के द्वारा बनाया गया था, और IBM-PC के लिए प्रयोग में लाया जाता था, बाद में Microsoft Corporation ने DOS को Purchase कर लिया, और उसका नाम MS-DOS रख दिया, जिस Computer  में MS-DOS होता है       


और उसमें कार्य करने के लिए Command देना पड़ता है MS-DOS को जब  चलाया जाता है तो उसमें Black Screen आती है और Text Command देकर हम MS-DOS पर कार्य करते है और जो उपयोगकर्ता ज्यादा Command याद करता था वही Computer का ज्यादा ज्ञाता माना जाता था ।
क्योकि Microsoft अपने product का नाम एक word मे simple and unique रखना चाहता था जो की Microsoft के GUI interface को सही से परिभाषित करता हो, इसलिए ही Microsoft की Company ने “Windows” word choose किया क्योकि GUI मे कई विंडोज अलग अलग task और program को run करने के लिए प्रयोग मे आती है | इसलिए Microsoft ने अपने company के नाम के साथ विंडोज word जोड़ करके अपने product को नया नाम दिया जो की “Microsoft Windows” कहलाया |
विंडोज के launch होने के बाद User GUI मे mouse को navigate करते हुए buttons, tabs, dialog boxes, icons और दूसरे GUI option का प्रयोग करके बड़ी सरलता से Computer पर कार्य को perform कर सकते है |
Version of MS-Windows

First Version Of MS-Windows:-

MS-Windows का पहला version Windows 1.0  सन् 1985 में release किया गया । यह पूर्ण रुप से Windows का Operating System नही था बल्कि यह OS, MS-DOS का एक Format था  इसमें Command देने के अलावा, इसमें Boxes आते थे, और हम Boxes के Select कर सकते थे । MS-Windows के पहले version में Windows की Overlapping मुमकिन नही थी. MS-Windows का यह version ज्यादा सफल न हो सका

MS-Windows 2.0 Version:-
Microsoft ने सन् 1987 में MS-Windows का दूसरा  Version पेश किया
Windows के इस Version में Keyboard के Shortcut, Icon, Extra graphics का Support मिल गया था , Intel के 286 processor के लिए विशेष रुप से यह OS Design किया गया था ।
MS-DOS का Support इसमें अब भी था और Desktop Icon आ गये थे।

MS-Windows 3.0 and 3.1 Version-(1990-1994):-
Microsoft ने सन् (1990-1994) के बीच में MS-Windows का आगे का Version पेश किया, इस Version में 16 bit Color Support मिलने लगा, यह OS Intel के 386 Processor के लिए बनाया गया था, इस OS में ज्यादा Resources इस्तेमाल कर सकते थे, इसमें Icon , Graphics का Performance बढ़ीया था, Keyboard और Mouse का भी अच्छा Support था,
MS-Windows के इसी version में File Manager, Program Manager को Introduce कराया गया, यह OS Computer Gaming की दुनिया में शुरुवात थी, इसी Version में ही solitaire(ताश के पत्ते वाला गेम),Minesweeper (सुरंग हटानेवाला ट्रालर-जहाज़) जैसे game आये ।
MS-Windows 95 Version:-
Microsoft ने सन् 1995 में Windows 95 का version लाया, इस OS के Software  
32 bit Architecture पर चलने लगे थे,  इसी Version में ही plug and Play का 
Support मिला, और यह OS printer जैसे Hardware part को Support करने लगा था।
यह OS अपने आप ही भाँप लेता था की इसमें कौन का Drive और कौन सा hardware लगाया 
गया है इसके पहले वाले version में File का नाम देने के लिए maximum 8 character
प्रयोग में ला सकते थे, लकिन इस OS  में File का नाम 255 character रख सकते थे।
इसी version में ही Desktop screen पर Start menu और task bar से Introduce
कराया गया।
 
Windows 98 version:-
Microsoft ने सन् 1998 मेंWindows के एक नये version को पेश किया , इस version में ही 
USB, DVD, CD Introduce कराये गये,इसी version में ही local file store, cloud file 
store and Server File store को Introduce कराया गया, और इन सभी पर File
store कर सकते थे इसके लिए file को जहाँ Store करना होता बस path डालना पड़ता था,
इसी version में ही Active Desktop और Internet Explorer को Introduce कराया गया।
 
Windows-ME(Windows Millennium Edition ):-
Microsoft ने सन् 2000 मेंWindows के एक नये version को पेश किया,
जिसका नाम Windows-ME था, यह Windows 98 का update version था 
इस version में Boot in Dos Option को हटा लिया गया था मतलब इसमें DOS
 में Boot करने के option को हटा दिया गया 
 
Multitasking Version Windows NT(Windows New Technology):-
सन् (1993-1996) के बीच Microsoft ने Operation System का एक Advance version
जो की multitasking था,उसे पेश किया ,यह OS workstation and Server के लिए बनाया
 गया था, Multitasking की शुरुवात Windows NT से हुयी थी, 
Windows 2000:-
सन् 2000 में Microsoft ने Windows का नया Version पेश किया, इस प्रकार के  OS का प्रयोग
करके Computer को Internet से औरअपने printer को network के through जोड़ सकते है।
इसका मतलब बहुत सारे Computer के साथ एक ही printer Attach किया जाता है।इस OS को 
भी Server की तरह इस्तेमाल किया जा सकता था। Windows के इस Version में आप Internet
connect कर सकते थे, और Modem का Support काफी अच्छा मिलने लगा । Windows 2000
ही पहला OS था जो laptop पर चल सकता था ,और इस OS का प्रयोग Data center के अलावा
जहाँ पर बहुत ज्यादा high Traffic होती थी वहा पर भी इस OS को आसानी से चलाया जा सकता था ।
 
Windows XP Version:-
October 2001 में Microsoft ने Windows  का एक नया Version लान्च किया जिसका 
नाम Windows XP थायह OS Market में बहुत ही ज्यादा popular हुआ, इस Version के
आने से ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास Computer हो गये , Windows XP में XP शब्द
Experience शब्द से लिया गया हैयह OS Windows 2000 के kernel version पर बना था
यह बहुत ही Stable OS था, Function support के मामले में यह बहुत ही बढ़ीया OS था 
इसी OS में सबसे पहले Wireless Technology को Introduce कराया गया, 
Microsoft ने OS के दो version लिकाले थे  पहला Home और दूसरा Professional version था 
2014 से Market में इसके Support and Security Patches न मिलने के कारण लोग अब इसका 
प्रयोग करना छोड़ दिये है इस OS को छोड़ने का एक कारण और भी है कि इसमें Virus बहुत जल्दी आते थे । 
 
Windows Vista:-
 
सन् 2006 में Microsoft ने Windows  का एक नया Version लान्च किया  
जिसका नाम Windows Vista था इस OS का Booting time Windows XP OS से काफी अच्छा था
यह OS Booting time कम लेता था , Security Patches इसमे काफी शामिल किये गये थे, 
यह बहुत ही light weight version था, इसमें प्रोग्राम के मैनेज करना बहुत ही आसान होता था,
यह windows XP से अच्छा responsive था, यह Windows XP से कम बैटरी लिया करता था । 
 
Windows 7 version:-

सन् 2009 में Microsoft ने Windows  का एक नया Version लान्च किया  
जिसका नाम Windows 7 था इसमें  mutual hardware को support  देखने को मिला , 
यह बहुत ही Advance थाइसमें Internet Explorer 8.0 था Media center का काफी
अच्छा Support था , यह पहला OS था जिसमे Touch interface से Introduce कराया गया । 
 
Windows 8 and Windows 8.1 version:-

सन् 2012-2013 के बीच में Microsoft ने Windows  का एक नया Version लान्च किया 
जिसका नाम windows 8 था release के कुछ महीने बाद  Windows 8.1  को भी लाया गया
लेकिन Desktop पर Metro Theme की वजह से Windows 8 and Windows 8.1  को 
market उतना Response नही मिला, Windows 8 के इस  Version में OS का window
जब खुलता था तो उसमें Tiles दिखाई देती थी इसे खासकर Touch करके चलाने जैसा बनाया गया था ,
लेकिन Customer को वही Taskbar and Start menu वाली Window पसन्द आती थी,
जो की Windows 7 में था, यह OS Intel के ARM Processor के लिए बनाया गया था, 
और 32 bit  का operating System था ।
 
Windows 10 Version:-

सन् 2015 में Microsoft ने Windows 8 and Windows 8.1 में सुधार करके एक एक नया 
Version पेश किया, जिसका नाम Windows 10 है Windows 10  में Windows 8 का तथा
Windows 7 का सम्मलित रुप दिखाई देता है।इस Version में Windows 7 की तरह start menu
and task bar के अलावा Windows 8 की तरह tiles भी दिखाई देता है,इस Operating System 
में Internet Explorer के साथ ही साथ Microsoft Edge Web browser को शामिल किया गया है ,
Microsoft Edge Web , Internet Explorer की तुलना में काफी तेज चलता है। 
 
तो दोस्तो इस तरह से  था MS-Windows  का इतिहास, वैसे तो MS-Windows  के 26 version आ चुके है 
लेकिन इस पोस्ट में मैने केवल Popular version को शामिल किया है
दोस्तो उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी , यदी अच्छी लगी हो तो like and Share जरुर कर देना. 
Thank You

No comments:

Post a Comment

क्या आप जानते है कि Master Card, Rupay Card और Visa card में अन्तर क्या है

क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card और  Visa card  में अन्तर क्या है दोस्तों क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card औ...