Computer Memory in
Hindi
दोस्तो आप Computer
के ढेर सारे Components
के बारे में आपको जानकारी होगी जैसे Computer के Monitor, CPU of Computer, Computer के Port तथा Computer के OS इत्यादि लेकिन
दोस्तो Computer के Memory के बारे में आज
इस पोस्ट में Details
से जानकारी दूंगा ,
What
is Computer Memory:-
Computer
की Memory,
Computer का ऐसा भाग होता है जहाँ Data को Store करके रखा जाता है बिना Computer memory के Computer चालू भी नही हो
सकता है, जिस तरह से हर एक वस्तु को मापने की ईकाई होती है उसी प्रकार Computer Memory को
भी मापने की ईकाई होती है Computer
की Memory
मापने के लिए bit,
Byte, Kilobyte एवं Megabyte
जैसे ईकाई का प्रयोग किया जाता है ।
Unit
of Computer Memory:-
4 bit
= 1 Nibble
8 bit
= 2 Nibble = 1 byte
1024
byte = 1 kilobyte = 1KB
1024 KB
=1 Megabyte
1024MB
= 1Gigabyte = 1 GB
1024
GB= 1 Terabyte = 1 TB
1024
TB = 1 Petabyte = 1 PB
1024
PB = 1 Exabyte = 1EB
1024
EB =1 Zettabyte = 1 ZB
1024
ZB = 1 Yottabyte = 1 YB
दोस्तो कभी-कभी सवाल को निम्नलिखित तरीके से भी पूछ लिया जाता है
Types
Of Computer Memory:-
Computer
में Memory
दो प्रकार की पायी जाती है
- Primary Memory or Main Memory
- Secondary Memory
Primary
Memory of the Computer:-
Computer
की Primary
को Main
Memory कहा जाता है यह Memory
Computer में पहले से ही मौजुद होती है इसके बिना Computer चालू भी नही हो
सकता है Computer की Primary Memory मुख्य
रूप से दो प्रकार की होती है
- RAM (Random Access Memory)
- ROM (Read Only Memory)
RAM (
रैम ):-
RAM
Computer Memory की एक ऐसी Memory
होती है जो Primary
Memory का एक भाग है RAM
का पूरा नाम Random
Access Memory है, यह एक अस्थायी Memory
है इसे Volatile
Memory भी कहा जाता है, इस Memory
में Data
तब तक रहता है जब तक की Computer में Current प्रवाहित होता रहता है, RAM ही एक ऐसी Memory है जिसके बिना Computer चालू भी नही हो
सकता है । जब
कोई भी Data Computer
में भेजा जाता है तो वह सबसे पहले RAM Memory में जाता है RAM Memory की वजह से ही Computer तथा Smartphone में Application Install हो पाते है । अब Computer तथा Smartphone में
High Units के RAM का प्रयोग किया
जाता है।
जिनकी क्षमता GB
में होती है।
RAM
Memory दो प्रकार की होती है
- SRAM (Static Random Access Memory)- स्थिर रैम
- DRAM (Dynamic Random Access Memory)- गतिशील रैम
SRAM (Static Random Access Memory)- स्थिर रैम
SRAM एक
ऐसी Random Access
Memory है जिसमें Data
तब तक मौजूद रहता है जब तक Computer में Current प्रवाहित होती रहती है Computer से Current जाने पर SRAM में Store Data मिट
जाता है । जैसे-
यदि आप Computer
में कोई Application
open किये है तो Application
open होने में जहाँ से स्थान लेता है वह स्थान SRAM होता है इसके
अलावा एक Example से
और समझते है मान लिजिए आप MS-Paint
में कार्य कर रहे है और आपने कोई Drawing बनायी है जब तक आप उस Drawing को Save नही करते , तब
तक बनायी गयी Drawing
, SRAM में ही Store
होती है।
DRAM
(Dynamic Random Access Memory)- गतिशील रैम:-
DRAM में
Data कुछ
मिली सेकेण्ड के लिए ही रुकता है जैसे- Computer में Notification का आकर, कुछ मिली सेकेण्ड तक रुकना और उसके बाद
फिर चले जाना , इस प्रकार की क्रियायें DRAM में ही घटीत होती है। DRAM को ही Refresh किया जाता है
ROM
(Read Only Memory):-
ROM
Computer Memory की एक प्राथमिक Memory
है, जिसे केवल पढ़ा जा सकता है इसमें Store Program को मिटाया नही जा सकता है, एक Example से ROM Memory को
समझा जा सकता है मान लिजिए हमारे Computer
के Storage
क्षमता 2 GB
है लेकिन हमें वास्तविक रूप से हमें 1.73 GB Data Store करने के लिए
मिलता है इसके अलावा .27 GB
ROM होता है Memory
को Format
करने के बाद .27 GB
में उपस्थित Program
erase नही होते है ।
Types
of ROM (ROM के
प्रकार):-
- PROM ( Programmable Read Only Memory
- EPROM ( Erasable Programmable Read Only Memory)
- EEPROM (Electrically Erasable Programmable Read Only Memory)
PROM एक
ऐसी Primary Memory
है जो शुरूवात में खाली रहता है किसी यंत्र से जब इसमें Program Store किया जाता है तो
इसमें मौजुद program
को मिटाया नही जा सकता है, केवल Program को पढ़ा जा सकता है ।
EPROM
( Erasable Programmable Read Only Memory):-
यह ROM
, PROM के समान ही होता है लेकिन इसमें Store program को Ultra-violet-rays के द्वारा मिटाया जा सकता है
EEPROM
(Electrically Erasable Programmable Read Only Memory)
यह ROM
, PROM के समान ही होता है लेकिन इसमें Store program को high voltage Electricity के द्वारा
मिटाया जा सकता है
EEPROM (Electrically Erasable Programmable Read Only Memory)
यह ROM , PROM के समान ही होता है लेकिन इसमें Store program को high voltage Electricity के द्वारा मिटाया जा सकता है ।
EEPROM (Electrically Erasable Programmable Read Only Memory)
यह ROM , PROM के समान ही होता है लेकिन इसमें Store program को high voltage Electricity के द्वारा मिटाया जा सकता है ।
Secondary
Memory of Computer ( कम्प्यूटर
की द्वितीयक मेंमोरी):-
Computer
की Secondary
Memory का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा Data Store करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
Computer
में जब कोई Data Save किया जाता है तो
वह Data, Computer की Secondary Memory में Binary Digit (Signals) के
रूप में Save होता
है । कुछ
Secondary Memory निम्नलिखित
है
Magnetic
Tap, CD (Compact Disk), DVD ( Digital Versatile Disk), Blue-Ray Disk, Floppy
Disk, Hard Disk, Pen drive, Memory Card etc.
Magnetic
Tape:-
Magnetic
tape data store करने की पुरानी मेमोरी है अब यह चलन से बाहर है यह plastic की बनी एक Ribbon होती है जिसपर
फेरस आक्साइड ( FeO
) की एक परत होती है यह एक क्रमिक ( sequential ) डिवाइस है यह Plastic
Cabinet में बंद होती है।
CD (
Compact Disk ) or Optical Disk:-
CD भी
एक सेकेण्डरी मेमोरी है जिसकी क्षमता 700 MB होती है जिसमें 640 MB
ही Data
store करने के लिए मिलता है बाकी 60 MB ROM होता है इस
ऑप्टिकल डिस्क भी कहते है यह Plastic
की बनी एक गोल Plate
होती है जिसपर एल्मिनियम की
पर्त चढी होती है। इसमें Data
को Write
एवं Read
भी किया जा सकता है CD
के घुमने की Speed
को RPM (Revolution per Minute ) में मापा जाता
है CD की Speed लगभग 5500 से 6000
RPM होती
है ।
DVD
(Digital Versatile Disk) or Digital Video Disk:-
DVD भी
एक सेकेण्डरी मेमोरी है
इसका आकार भी CD
के जैसा ही होता है, जिसकी क्षमता लगभग 4 GB से कुछ ज्यादा
होती है
DVD की
RPM Speed लगभग
7000 से 7500 तक होती है इसे Digital
Video Disk भी कहते है
।
Blue-ray
Disk:-
Blue-ray
disk एक ऐसी सेकेण्डरी मेमोरी है जिसका आकार CD के जैसा होता है
Blue-ray disk की
क्षमता 50 GB से
ज्यादा होती है।
Floppy
Disk:-
Floppy
Disk भी Computer के
एक Secondary
Memory का उदाहरण है इसकी क्षमता 1.44 MB होती है कम मेमोरी होने के कारण अब यह चलन से बाहर है।
Hard
Disk:-
Hard
Disk Computer में प्रयोग में लायी जाने वाली सबसे ज्यादा सेकेण्डरी मेमोरी है इसकी
क्षमता GB एवम्
TB में
होती है ज्यादा से ज्यादा Data
Store करने के लिए hard
disk का प्रयोग किया जाता है Hard Disk को Winchester Disk भी कहा जाता है क्योकि Winchester नामक
कंपनी में बनाया गया था ।
Pen
drive:-
Pen
drive भी एक सेकेण्डरी मेमोरी है जिसकी क्षमता GB में होती है 2GB, 4GB, 8GB, 16GB, 32GB,
64GB, 128GB, 512GB के Pen
Drive Market में उपलब्ध है ।
No comments:
Post a Comment