Hello Friends! Welcome to My Blog Solution Theoretical, This blog is for you, and I want to give complete mathematics and Other solution, I will glad to giving best solution.

Sunday 4 March 2018

क्या आप जानते है कि Master Card, Rupay Card और Visa card में अन्तर क्या है

क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card और  Visa card में अन्तर क्या है


दोस्तों क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card और  Visa card क्या है और इसमें क्या अन्तर है। दोस्तो आज Digital Payment के दौर में हम सभी चाहते है की हम जो payment करे वह Online हो या इसके अलावा Cashless हो, ऐसे में हम लोग Debit Card, ATM Card या इसके अलावा हम Credit Card जैसे Plastic Money का प्रयोग करते है। ATM Card में तो नही लेकिन क्या आपने कभी Debit Card या Credit Card को ध्यान से देखा है  यदी आपने देखा होगा तो आपके Debit Card या Credit Card पर Master Card या Rupay card या Visa Card लिखा तो होता ही है साथ ही साथ उसका logo भी लगा होता है आज हम आपको बतायेगें की Master Card या Rupay card या Visa Card होते क्या है और इसमें अन्तर क्या है लेकिन इसके पहले Plastic Maoney के बारे में आपको जानकारी देते चलते है

What is Plastic money (Plastic money क्या होता है) :-

यदि हम Hard Cash की जगह पर किसी भी लेनदेन में Debit card, ATM Card, अथवा Credit Card जैसे Cash Card का प्रयोग करते है तो यही Card, Plastic Money के नाम से जाने जाते है Plastic money से होने वाले Transaction Cashless होते है

अब जो ATM Card, Debit Card, Credit Card होते है वो Master Card हो सकते है, Visa Card हो सकते है, या RuPay card भी हो सकते है.
भारत में जो भी बैंक Debit card या ATM Card या Credit Card  देते है वो अक्सर MasterCard  या Visa card या RuPay card ही होता है.  आखिर यह तीनो क्या है? दरअसल यह तीनो एक Payment Gateway है. आप जब इन्हें इस्तेमाल करते है चाहे वह Debit card हो या Credit Card हो, आप इन्हें ATM Machine में इस्तेमाल करे या किसी को पेमेंट करने के लिए POS मशीन (Swiping machine) में इस्तेमाल करें,या आप Online Payment करते समय उपयोग करे, तो यह जरुरी नहीं की जिसको आप पेमेंट कर रहे हो वह भी ठीक उसी  बैंक में Account Holder हो वह किसी भी बैंक का Account Holder हो सकता है.

इस स्थिति में हमें एक middleman की जरुरत पड़ती है जो इन लेनदेन को आसानी से Handle कर सकें, और लेनदेल को आगे फॉरवर्ड कर सके.  अब यह Gateway आपके बैंक और आप जिस बैंक को पैसे भेज रहे है उस बैंक के बीच एक Channel की तरह से काम करती है और अपना commission अपने नियम के अनुसार ले लेती है।

What is Master Card :-


MasterCard
एक American payment gateway है जो विश्व के अधिकांश देशो के बैंक को अपने Card के द्वारा payment gateway की सुविधा मुहैया कराता है।

MasterCard कई सालों से इस मार्किट में हैं। MasterCard से ऑनलाइन पेमेंट आसानी से की जा सकती है। National Payment Corporation of India यानि (NPCI) MasterCard Card को इंटरनेशनल लेवल पर बहुत पहले से स्वीकार लिया है। MasterCard के लिए ग्राहक को तिमाही शुल्क देना होता है, बैंकों को इंटरनेशनल Card (MasterCard) के लिए प्रवेश शुल्क देना होता है।
MasterCard का इस्तेमाल आप विश्व के किसी भी देश में कर सकते है, जबकि RuPay Card का linkup discover network के साथ होने के कारण आप इसका इस्तेमाल सिर्फ उन्ही देश में कर सकते है जहाँ वे Card एक्सेप्ट किये जाते है. मतलब  यह की RuPay card का इस्तेमाल आप विश्व के सभी देशो में नहीं कर सकते है, इसे कुछ ही देशो में इस्तेमाल कर सकते है.
MasterCard एक अमेरिकन कंपनी है और जब हम इसके card का इस्तेमाल करते है तो डाटा प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिये उस कंपनी के सर्वर में जाती है जिससे प्रोसेसिंग स्लो हो जाती है

RuPay Card :-


RuPay Card एक Indian payment gateway है यह एक domestic payment gateway है, और इसका पूरा नाम Rupee payment  है  इसे National Payment Corporation of India (NPCI) ने केवल भारत में उपयोग करने के लिए बनाया है


और यह ठीक वही काम करती है जो MasterCard और Visa card करतीं है, चुकी MasterCard और Visa card विदेशी कंपनी या अमेरिकन कम्पनी है. और इनका कमीशन ज्यादा है, लेकिन RuPay card भारतीय कंपनी होने के कारण इसका कमीशन भी कम है।

Advantage of Rupay Card :-


Processing Fee(क्रियान्वित शुल्क) :-
Visa और MasterCard के मुकाबले Rupay Card Transaction शुल्क काफी कम लेता है। उदाहरण के तौर पर: अगर व्यक्ति ,3000 का Payment करता है, तो Rupay Card के इस्तेमाल पर बैंक Payment gateway को 2.50 रुपये का शुल्क देगा, वहीं, Visa या MasterCard उपयोग करने पर बैंक को 3.25 रुपये का शुल्क देना होता है। यह शुल्क भारत में भुगतान करने पर ही वैध है।
India में यदि आप MasterCard  से कोई भी बिल payment करते है जैसे विजली का बिल, पानी का बिल या फिर पेट्रोल भरवाते है तो आप को कोई भी छुट नहीं मिलता है. जबकि इन्ही कामो को यदि आप RuPay card से करे तो आपको कुछ छुट भी मिल जायेगा ।


Fast Tansaction(तेज लेनदेन) :-
RuPay card का इस्तेमाल करने पर डाटा प्रोसेसिंग और  वेरिफिकेशन के लिए अपने ही देश में रहती है. जिससे इसकी प्रोसेसिंग फ़ास्ट होती है.
भारत में भुगतान करने पर Rupay Card दूसरे कार्ड्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करता है। फिलहाल Rupay Card को इंटरनेशनल लेवल पर नहीं स्वीकारा जाता है। जबकि Visa और MasterCard कई सालों से इस मार्किट में हैं। Visa और MasterCard से ऑनलाइन पेमेंट आसानी से की जा सकती है। National Payment Corporation of India (NPCI) Rupay Card के इंटरनेशनल लेवल पर स्वीकार किए जाने पर काम कर रहा है। Rupay Card फिलहाल डेबिट Card में ही उपलब्ध है, जबकि Visa और MasterCard डेबिट और क्रेडिट Card में उपलब्ध है।
Trimester fee (तिमाही शुल्क) :-
Visa और MasterCard के लिए ग्राहक को तिमाही शुल्क देना होता है, जबकि रुपे में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं है।
Type of Card (Card का प्रकार) :-
Rupay card फिलहाल डेबिट Card में ही उपलब्ध है, जबकि Visa और MasterCard डेबिट और क्रेडिट Card में उपलब्ध है। RuPay card के द्वारा आप सभी तरह के online payment कर सकते है. लगभग 10000 वेबसाइट है जो RuPay card से payment accept कर रही है.  चुकी यह संख्या MasterCard की तुलना में कम है लेकिन धीरे धीरे बढ़ रहा है. क्योकि जब प्रधानमन्त्री जी के द्वारा जनधन योजना के तहत जो भी Account open हुए उन सभी में RuPay card को ही दिया गया है।
Entry Fee (प्रवेश शुल्क) :-
बैंकों को इंटरनेशनल Card के लिए प्रवेश शुल्क देना होता है। वहीं, Rupay card के लिए किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं है।

Visa Card :-

जिस तरह से India में RuPay Card National Payment Corporation of India (NPCI) द्वारा लांच किया है उसी तरह से America में American multinational financial services corporation (AMFSC) ने Visa Card को लांच किया जिसमें International Money Transfer के लिए ज्यादातर उपयोग किया जाता है,

Rupay Card में आपको भारत के अंदर सभी प्रकार Online Transfer किये जा सकते है पर भारत के बाहर Money Transfer के लिए आपको Visa Card या दुसरे किसी Card का सहारा लेना पड़ सकता है क्योंकी Rupay Card सिर्फ अपने देश की तकनीक पर काम करता है.
Visa Card में भी कुछ विशेष Visa Card आते है जिसमें Platinum Visa Card भी कहते है

जैसा की आपने जाना Visa Card International Finance के लिए काम करता है कुछ Card ऐसे भी होते है जो Card Holder व्यक्ति जिस देश में होता है वो वही की मुद्रा को ATM से निकाल सकता है जैसे की अगर आप कही भारत से बाहर पैसे लेना चाहते है तो आपको वहां की मुद्रा मिल जाएगी बस आपके Account में पैसे होना जरुरी है RuPay Card की मदद से आप विदेश में पैसा नही निकाल सकते है।
Visa Card एक American payment gateway है जो विश्व के अधिकांश देशो के बैंक को अपने Card के द्वारा Payment Gateway की सुविधा मुहैया कराता है।

Visa card कई सालों से इस मार्किट में हैं। MasterCard से ऑनलाइन पेमेंट आसानी से की जा सकती है। National Payment Corporation of India यानि (NPCI) MasterCard Card को इंटरनेशनल लेवल पर बहुत पहले से स्वीकार लिया है। MasterCard के लिए ग्राहक को तिमाही शुल्क देना होता है, बैंकों को इंटरनेशनल Card (Visa card) के लिए प्रवेश शुल्क देना होता है।

11 comments:

  1. सर बहुत अच्छी जानकारी आपने बतायी

    ReplyDelete
    Replies
    1. Customer Care Number
      6206809546/6291633469
      India Pvt. Ltd.
      3rd Floor, Premier House
      Plot No. 38
      Central Road, MIDC
      Andheri (East)
      Mumbai – 400093
      India

      Toll Free No: 6206809546/6291633469

      Phone: +917047303458/+917063539605
      customer care number
      6206809546/6291633469
      India Pvt. Ltd.
      3rd Floor, Premier House
      Plot No. 38
      Central Road, MIDC
      Andheri (East)
      Mumbai – 400093
      India

      Toll Free No: 6206809546/6291633469

      Phone: +917047303458/+917063539605
      customer care number
      06206809546/6291633469
      India Pvt. Ltd.
      3rd Floor, Premier House
      Plot No. 38
      Central Road, MIDC
      Andheri (East)
      Mumbai – 400093
      India

      Toll Free No: 6206809546/6291633469

      Phone: +917047303458/+917063539605

      Delete
    2. Customer Care Number
      6206809546/6291633469
      India Pvt. Ltd.
      3rd Floor, Premier House
      Plot No. 38
      Central Road, MIDC
      Andheri (East)
      Mumbai – 400093
      India

      Toll Free No: 6206809546/6291633469

      Phone: +917047303458/+917063539605
      customer care number
      6206809546/6291633469
      India Pvt. Ltd.
      3rd Floor, Premier House
      Plot No. 38
      Central Road, MIDC
      Andheri (East)
      Mumbai – 400093
      India

      Toll Free No: 6206809546/6291633469

      Phone: +917047303458/+917063539605
      customer care number
      06206809546/6291633469
      India Pvt. Ltd.
      3rd Floor, Premier House
      Plot No. 38
      Central Road, MIDC
      Andheri (East)
      Mumbai – 400093
      India

      Toll Free No: 6206809546/6291633469

      Phone: +917047303458/+917063539605

      Delete
  2. सर बहुत अच्छी जानकारी आपने बतायी

    ReplyDelete
  3. You gave us very good information
    Thanks sir

    ReplyDelete
  4. Sir mene payment krte samay visa card ki jagah master card se payment kr dia jbki mera card visa card hi h ab mera pesa lot k kb tk ayega ya nhi aya to me kya kru

    ReplyDelete

क्या आप जानते है कि Master Card, Rupay Card और Visa card में अन्तर क्या है

क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card और  Visa card  में अन्तर क्या है दोस्तों क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card औ...