Hello Friends! Welcome to My Blog Solution Theoretical, This blog is for you, and I want to give complete mathematics and Other solution, I will glad to giving best solution.

Sunday 28 March 2021

GST in Hindi

What is GST, Type of GST, Advantage of GST, Disadvantage of GST.



  • GST कब लागू किया गया
  • GST में कितने प्रकार के टैक्स हैं |
  • GST का इतिहास
  • GST के नियम
  • GST Act के क्या Components हैं
  • GST से क्या लाभ हैं
  • GST ने किन-किन Tax को Replace किया है
  • GST को किन-किन वस्तुओं पर लगाया गया हैं
  • GST को किन-किन वस्तुओं पर नही लगाया गया हैं
  • किन-किन सामानो पर कितना टका (प्रतिशत) GST लगाया गया है

दोस्तो क्या आपको पता है कि GST क्या है और ये किस तरह से काम करता है , इसका क्या इतिहास है, और इसके आने से Tax में क्या बदलाव हुये हैं , तो दोस्तो इस पोस्ट में हम GST और GST  से जुड़ी सभी चीजो के बारे में निम्नलिखित Index के अनुसार बात करेंगें |

  • GST क्या है What is GST

GST का पूरा नाम Goods & Service Tax है जिसे हिन्दी में सामग्री और सेवा कर भी कहते है  

हमारे India में जो पुराने Tax के तरीके थे उनको change करके India में एक ही कर लागू हुआ है उसी का नाम GST है , इस Tax के आने से Indian Trading कंम्पनियों के व्यापार में बहुत बदलाव आये हैं,  Tax के बारे में जानने वालो के अनुसार यह Tax India के Tax system को सुधारने के लिए बहुत बड़ा कदम है

GST Tax एक Indirect tax है, यह Tax एक single Tax है GST लागू होने से सारे बस्तुओं और सेवाओं पर एक ही Tax लगा है जिससे India Integrated Market बन गया है इसको (One Country One Tax) एक देश एक कर कह सकते है

India में जो भी indirect tax थे जैसे Excise Duty tax, Purchase Tax, Service tax, VAT (Value Added Tax), Entertainment tax जितने भी टैक्स हैं वो सब GST के अंदर गयें हैं

जब कोई सामान कारखाने में बनता था तो वो सामान अलग-अलग स्तर से Customer के निकट पहुचता था, सामान बनने से पहले कच्चा माल ( Row Material ) खरीदा जाता था, अब इसके उपर VAT ( Value Added Tax ) जोड़ा जाता था, अगला स्तर यह होता था कि जब ये कच्चा माल कारखानो में जाता था तो वहाँ पर इसका उत्पादन Production किया जाता था,

अब सामान बनने के बाद सामानो को थोक विक्रेता के पास जाती थी फिर वहाँ पर भी इस सामान पर VAT और EXISE Duty जोड़ी जाती थी फिर अब सामान को retailer खरीदता था और इसके उपर थोक विक्रेता VAT जोड़ता था, और अंत में Retailer फुटकर विक्रेता वहुत कम VAT जोड़कर ग्राहक को बेचता था

अब आप समझ ही गए होंगे कि, हर स्तर में इतना सारा TAX जुड़ रहा था इसलिए सामान का दाम इतना बढ़कर आता था लेकिन GST  के आने से Tax हर स्तर में लग तो रहा है लेकिन ये Fixed है

इसी वजह से कुछ वस्तुओं के दाम बढ गये हैं और कुछ वस्तुओं के दाम कम हो गये हैं GST आने से सामानो एवं सेवा पर Tax  5%, 12%, 16 %, 18%, और 28% में लगे है, पहले क्या होता था कि कुछ राज्य अपने मन के मुताबिक सामानो पर Tax जोड़ते थे लेकिन अब ये ऐसा नहीं है, अब आपको पता ही चल गया होगा कि GST क्या होता है और ये किस तरह से काम करता है

  • भारत में GST को संपूर्ण रूप से 1 July 2017 से ही लागू किया गया है

Type of GST (जीएसटी के प्रकार) :-

  1. CGST (Central Goods & Service Tax)
  2. SGST (State Goods & Service Tax)
  3. UGST (Union Territory Goods & Service Tax)
  4. IGST (Integrated Goods & Service Tax)

  • CGST, SGST, UGSTऔर IGST क्या होते हैं?

आपको पता होगा कि  भारत एक federal democracy Country है,  इसका मतलब यह है की इसकी constitution में power, responsibility और revenue collection को लेकर clear demarcation होती रहती है और ये चीजे States Government और Central Government के बीच में होती है

तो दोस्तो जैसा कि हमनें आपको उपरोक्त Heading में यह बताया कि GST को चार अलग-अलग भागो में बाटा गया हैCGST, SGST, UGST और IGST अब हम एक-एक करके प्रत्येक के बारे में जानते है


  • CGST or Central GST सीजीएसटी या सेंट्रल जीएसटी

CGST का फुल फॉर्म Central Goods and Services Tax होता है वस्तुओं या सेवाओं की राज्य के भीतर ही आपूर्ति (Intra-state supplies) की अवस्था में यह Tax, केंद्र सरकार को दिया जाता है इसका मतलब यह है कि यदि किसी State का Business Man अपने ही State के दूसरे Business Man से कोई माल खरीदता है तो  इस Dealing पर उसे Central Government को CGST चुकाना होता है जोकि CGST की दर State GST (SGST)  के दर के बराबर ही होती है, और उसी के साथ ही इसे वसूल कर लिया भी जाता है।


  • SGST or State GST एसजीएसटी या राज्य जीएसटी
SGST का फुल फॉर्म State Goods and Services Tax होता है SGST भी वस्तुओं और सेवाओं के राज्य के भीतर ही आपूर्ति (intra-state supplies) की अवस्था में लगाया जाता है, इसका मतलब कि यदि किसी State का Business Man अपने ही State के दूसरे Business Man से कोई माल खरीदता है तो इस Dealing पर उसे State Government को भी SGST चुकाना होता है भारत में SGST की दर भी CGST की दर के बराबर ही है।


  • UTGST or UGST (Union Territory GST) यूटीजीएसटी या यूजीएसटी: -

UGST का फुल फॉर्म Union Territory Goods and Services Tax होता है दरअसल यह Tax, State GST यानी SGST का ही दूसरा नाम है, ऐसे राज्य जो केंद्र शासित राज्यों की श्रेणी में आया करते हैं उन्हें Union Territory कहा जाता है, इन राज्यों की ओर से SGST Tax के बजाय UTGST के नाम से Tax वसूला जाता है, SGST की तरह ही UTGST, केंद्र शासित प्रदेशों की सीमा के भीतर होने वाले सौदों पर चुकाना होता है, CGST के साथ ही और उसी की दर में इसका भुगतान करना पड़ता है।

  • भारत में  कुल 8 union territories हैं 

  1. National Capital Territory of Delhi.
  2. Puducherry.
  3. Chandigarh.
  4. Dadra and Nagar Haveli.
  5. Ladakh
  6. Daman and Diu.
  7. Lakshadweep.
  8. Andaman and Nicobar Islands.

  • Union Territories के लिए अलग से GST की catagary क्यों?

यहां common State की तरह (SGST) इसलिए लागू किया नही जा सकता क्योंकि Union Territory में बिना किसी विधेयक के common State GST (SGST) को नहीं लगाया जा सकता है, चूंकि इनमें से ऊपर की 2 Union Territory Delhi और Puducherry में उनकी खुद की विधानसभाएं (legislatures) हैं, इसलिए वहां पर SGST लागू किया जा सकता है, बाद की 6 Union Territories के लिए कोई अलग से विधानसभा नहीं है, इसलिए वहां होने वाले Dealing पर UTGST ही चुकाना पड़ता है।


  • IGST Or Integrated Goods & Service Tax आईजीएसटी या एकीकृत जीएसटी

जब दो different state के businessman के बीच कोई trading होता है तो इस पर सिर्फ Integrated GST (IGST) लगता है ये Tax CGST और SGST, दोनों के Total के बराबर का अकेला tax होता है, इस Tax को सिर्फ केंद्र सरकार को ही चुकाना पड़ता है, भले ही Central Government के पास जमा होने के बाद यह दो बराबर-बराबर भागों में Central और उस State Government को मिल जाता है, जहॉ उसकी खपत होती है। यानी की IGST की वसूली का अधिकार अकेले केंद्र के पास होता है, जबकि प्राप्ति केंद्र और राज्य दोनों को बराबर-बराबर होती है।

  • GST ने किन-किन Taxes को Replace किया है।

GST ने बहुत से Indirect Tax replace किया है जैसे की,

  • Central Excise Duty
  • Countervailing Duty
  • Entertainment Tax
  • Central Sales Tax (CST)
  • Service Tax
  • Special Countervailing Duty
  • Value Added Tax (VAT)
  • Octroi
  • Entry Tax
  • Purchase Tax
  • Luxury Tax
  • Advertisement taxes
  • Lotteries के ऊपर Taxes.

किन किन सामग्री पर कितना प्रतिशत % लगेगा GST

वस्तुओं के हसाब से TAX प्रतिसत निर्धारित किया जाता है. कुछ वस्तुओं पे GST नहीं लगेगा और कुछ पर लगेगा. चलिए जानते हैं किस पे कितना लगा GST.

1. किन वस्तुओं पर कोई GST नहीं लगा है

खाद्य  अनाज, गुड, दूध, अंडा, दही, खुला पनीर, ताजा सहद, ताजी सब्जीया, आटा, बेसन, मैदा, सब्जी का तेल, प्रसाद, नमक, पान के पत्ते, गन्ना इन सब पे GST की छुट दी गयी है।

2. किन बस्तुओं पर 5% GST लगा है

चीनी, चाय, Coffee, खाद्य तेल, कोयला, skimmed milk, powder,  दूध से बना हुआ खाद्य, घनीभूत दूध, packed पनीर, Newsprint, छतरी, PDS, केरोसिन, LPG, चुकंदर, ग्रेफाइट, चाक, बरती, CALCIUM, फॉस्फेट इन सब पर 5% tax लगा है

3. किन बस्तुओं पर 12% GST लगा है

बटर, घी, Mobiles, बादाम, cashew, फल जूस, पैक्ड coconut, water, अगरबती, bio-gas, hydrogen peroxide, iodine, इत्यादि

4. किन बस्तुओं पर 18% GST लगा है

Hair oil, साबुन, toothpaste, पूंजीगत बस्तुएँ, पास्ता, माइक्रोनी, लछे, jams, सूप, ice cream, toilets, facial tissue, Iron, इस्पात, Fountain pen, fluorine, chlorine, मोम इन सब पर 12% टैक्स लगा है

5. किन बस्तुओं पर 28% GST लगा है

कार, cement, chiwing gum, custard powder, perfume, sampoo, make up, bike, गाड़ी, Hair dyes, Hair cream, फटाके इन सब पर 28% tax लगा है




No comments:

Post a Comment

क्या आप जानते है कि Master Card, Rupay Card और Visa card में अन्तर क्या है

क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card और  Visa card  में अन्तर क्या है दोस्तों क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card औ...