Hello Friends! Welcome to My Blog Solution Theoretical, This blog is for you, and I want to give complete mathematics and Other solution, I will glad to giving best solution.

Saturday, 6 October 2018

Top 100 Computer Fundamental MCQ question With Answer

Top 100 Computer Fundamental MCQ question With Answer
1. प्रथम बिजली से चलने वाले कम्प्यूटर का क्या नाम था।
a) मार्क I b) पायनियर I         c) अबेकस                 d) इंटेल I
2. मार्क I के निर्माता का क्या नाम र्है।
a) होवार्ड ऐकेन           b) होवार्ड एंड             c) जेम्स वाट      d) जेम्स जेटकिन
3. प्रारंभिक दिनो मे कम्प्यूटर मे ट्रांजिस्टर की जगह क्या इस्तेमाल होता था।
a) वैक्यूम ट्यूब            b) आई. सी.                           c) ट्यूब      d) मरकरी
4. ट्रांजिस्टर लगे हुये कम्प्यूटर किस पीढी के है।
a) पहली    b) दूसरी    c) तीसरी   d) चौथी
5. कृत्रिम बुद्धि वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है।
a) पहली    b) दूसरी    c) तीसरी   d) इनमे से कोई नही
6. पहली पीढी के पहले कम्प्यूटर को किसने बनाया था।
a) फिशर तथा जेनी     b) साइमन बंधु
c) फूरिए बंधु              d) जे. पी. इकर्ट और जे. डव्ल्यू. माकली
7. ट्रांजिस्टर किस चीज का बना होता है।
a) जस्ता     b) तांबा     c) सोना     d) सिलिकन या जर्मेनियम
8. प्रोग्रामिंग किसे कहते है
a) प्रोग्राम चलाने को                     b) प्रोग्राम बनाने को
c)
प्रोग्राम लिखने की प्रकिया को    d) इनमें से कोई नहीं
9. सिस्टम सॉफ्टवेअर बनाने के लिए प्रोगा्रमर को क्या जानना जरूरी होता है
a) हार्डवेयर                                b) फर्मवेयर                           c) एप्लीवेयर      d) इनमें से कोई नहीं
10. तकनिकी के अनुसार कम्प्यूटर को कितने भागो में बाटा गया है
a) दो         b) तीन      c) चार       d) पाँच
11. माइक्रो कम्प्यूटर को-
a) पर्सनल कम्प्यूटर भी कहते है।   b) सुपर कम्प्यूटर भी कहते है।
c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर भी कहते है।   d) इनमे से कोई नही
12. संकेतो को इनपुट के रूप मे प्रयोग करने वाले कम्प्यूटर क्या कहलाते है।
a) एनालाग कम्प्यूटर  b) डिजिटल कम्प्यूटर  c) हाईब्रिड कम्प्यूटर  d) इनमे से कोई नही
13. हाईब्रिड कम्प्यूटर मे इनपुट के रूप मे किसका उपयोग होता है।
a) सिग्नल                   b) डिजिट                  c) अल्फाबेट               d) तीनो ही
14. कम्प्यूटर मे सिग्नल का क्या अर्थ होता है।
a) विद्युत स्पंदन        b) घ्वनि     c) चित्र       d) प्रयोग
15.पहला पर्सनल कम्प्यूटर किसने बनाया।
a) एप्पल    b) माइक्रोसॉफ्ट          c) कोरल    d) आई. बी. एम.
16. इंटिग्रेटिड सर्किट को ………… भी कहते है।
a) चिप      b) वाल्व     c) ट्रांजिस्टर                d) मदरबोर्ड
17. कम्प्यूटर की शब्दावली मे रफ्तार का मतलब होता है।
a) प्रति सेकेंड अधिकमत निर्देश का पालन
b) प्रति सेकेंड न्यूनतम निर्देश का पालन
c) प्रति घंटा अधिकमत निर्देश का पालन
d) इनमे से कोई नही
18. किन दो संकेतो से डाटा को दर्शाया जाता है।
a) 0 और 1          b) 1 और 2                c) 2 और 3         d) 3 और 4
19. कम्प्यूटरो मे कैरेक्टरो को दर्शाने वाला सबसे आम कोड क्या है।
a) ASCII                  b) BCD    c) ISO      d) A5CC
20. आमतौर पर हम लोग 8 बिट, 16 बिट, 32 बिट या 64 बिट कम्प्यूटर जैसे शब्द सुनते है। ये क्या बताते है।
a) कम्प्यूटर की वर्ड साइज             b) कम्प्यूटर की साइज
c) कम्प्यूटर का नंबर                     d) कम्प्यूटर का वजन
21. ALU और CU किसके पार्ट है।
a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट                               b) मदरबोर्ड
c) मेमोरी यूनिट                                           d) इनमे से कोई नही
22. एक CPU की क्षमता किसमे मापी जाती है।
a) DPI      b) PPI      c) MIPS   d) इनमे से कोई नही
23. MIPS किसका संक्षिप्त रूप है।
a) मिलियन इमेजेज पर सेकेंड
b) मिलियन इंस्ट्रक्शंस पर सेकेंड
c) मोर इंस्ट्रक्शंस पर सेकेंड
d) इनमे से कोई नही
24. एक Gbps बराबर होता है।
a) गीगाबाइट पर सेकेण्ड              b) गीगाबिट पर सेकेण्ड       c) गीगाबिलियन पर सेकेण्ड         d) इनमें से कोई नही
25.भौतिक रूप से मेमोरी कितने तरह की होती है।
a) एक       b) दो        c) तीन      d) चार
26. मैग्नेटिक टेप की मेमोरी का एक्सेस मोड क्या है।
a) डायरेक्ट                 b) संयोगिक               c) सिक्वेसिंयल             d) अप्रत्यक्ष
27. मैग्नेटिक डिक्स का स्टोरेज मीडियम क्या है।
a) मैग्नेटिक b) इलेक्ट्रॉनिक            c) आम्प्टिकल              d) मेकैनिकल
28. मदरबोर्ड मे जिस स्थान पर रैम चिप लगाते है उस स्थान को क्या कहते है।
a) बैंक       b) मेमोरी बैंक             c) स्टोर                      d) मेमोरी स्टोर
29. डाटा का संचार.........के माध्यम से होता है
a) बस       b) ट्रक       c) रोड       d) इनमें से कोई नही
30. कौन सा भाषा परिवर्तक असेम्बली भाषा को बाइनरी भाषा में बदलता है।
a) असेम्बलर              b) कम्पाइलर              c) इन्टरप्रेटर       d) इनमें से कोई नही
31. 0 से 9 की की क्या कहलाती है।
a) अल्फाबेटिकल की   b) स्पेशल की             c) फंक्शन की      d) न्यूमेरिक की
32. <,  >,  ?,  !, ~,  ?,  \ आदि किस श्रेणी की के अंतर्गत आती है।
a) लॉजिकल की          b) स्पेशल की             c) फंक्शन की     d) न्यूमेरिक की
33. माउस को और किस नाम से पुकारते है।
a) प्वाइंटिंग डिवाइस    b) कंट्रोल डिवाइस       c) रैट        d) माइस
34. लाइटपेन भी प्वांइंटिग डिवाइस है। इसका प्रयोग किस काम में होता है।
a) गणना करने मे        b) लिखने में          c) डिजाइनिंग मे          d) सभी में
35. वॉइस रिकोग्निशन तकनीक के अंतर्गत डाटा किस प्रकार लिखते हैं।
a) बोलकर                 b) लिखकर                c) टाइप कर               d) छापकर
36. OCR का पूर्ण रूप क्या है।
a) ऑप्टिकल कलर रिकॉग्निशन      b) ऑरेंज कलर रिकॉग्निशन
c) ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन   d) इनमे से कोई नही
37. पिक्सेल क्या है।
a) पिक्चर डिस्प्ले का सूक्ष्मतम हिस्सा                b) पिक्चर डिस्प्ले का बड़ा हिस्सा
c) छपने लायक तस्वीर                                  d) इनमे से कोई नही
38. CRT टर्मिनल का मुख्य पुरजा क्या है।
a) इलेक्ट्रान गन          b) एक्स-रे  गन            c) प्रोटान  गन             d) मशीन गन
39. LCD मे तस्वीर बनाने के लिये क्या प्रयोग किया जाता है।
a) लिक्विड क्रिस्टल      b) सॉलिड क्रिस्टल      c) श्वेत क्रिस्टल    d) लाल क्रिस्टल
40. 4GL किसका संक्षिप्त रूप है।
a) 4 ग्रीन लाइन          b) 4 गु्रप लीडर    c) 4 जेनरेशन लैंग्वेज    d) इनमे से कोई नही
41. सिस्टम सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है। नाम बताइए।
a)  2                           b)  4
c)  3                         d)   इनमे से कोई नही
42. DOS किस प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है।
a) सिगंल यूजर            b) मल्टी यूजर             c) डबल यूजर      d) इनमे से कोई नही
43. जिस प्रोग्राम की मदद से हार्डवेयर ठीक किया जाता है, वह कहलाता है।
a) यूटिलिटिज             b) कंपाइलर               c) इंटरप्रेटर                d) एसेंबलर
44. मॉनिटर पर एक इंच मे जितने डॉट मिलकर एक अक्षर का निर्माण करते है वह डॉट इसका कहलाता है।
a) पिक्सेल                  b) इंटेन्सिटी                c) रिजोल्यूशन            d) यूटिलिटी
45. जोडने घटाने, गुणा करने भाग देने आदि के लिये किस आपरेटर का उपयोग करते है।
a) अर्थमेटिक              b) रिलेशनल              c) लाजिकल               d) फंक्शनल
46. जो प्रिंटर प्रत्येक अक्षर को डॉट के जरिए प्रिंट करता है उसे क्या कहते है।
a) इंकजेट प्रिंटर          b) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर   c) लेजर प्रिंटर             d) लाइन प्रिंटर
47. जब प्रिटंर को बिना कम्प्यूटर से जोडे केवल प्रिंटर के द्वारा प्रिंट कॉपी निकालते है तो उसे क्या कहते है।
a) प्रिंटर का सेल्फ टेस्ट    b) प्रिंटर का टेस्ट      c) प्रिंटर चेक     d) वायरलेस प्रिंटिंग
48. जो प्रिंटर छपाई करते समय अक्षर के आकार की स्याही का फुहार छोडता है जिससे अक्षर छपते है उसे क्या नाम मिला है।
a) डॉट मैट्रिक्स            b) लेज़र     c) इमेज प्रिटिंर            d) इंकजेट प्रिंटर
49. थर्मल प्रिंन्टर है
a) इम्पैक्ट प्रिंन्टर b) नान-इम्पैक्ट प्रिंन्टर c) लेजर प्रिंन्टर d) इनमें से कोई नही
50. इनमें से सिस्टम साफ्टवेयर है।
a) VLC मिडिया प्लेयर b) एन्ड्रायड c) क्विक-हिल एन्टी-वायरस   d) b और c दोनो
51. यदि (37)10 एक डेसिमल संख्या है तो इसमें कितने सत्य बाइनरी संख्या होगी
a) 3          b) 6          c) 4          d) इनमें से कोई नही
52. कम्प्यूटर मेमोरी में 1 गीगा बाइट बराबर होता है।
a) 1024 बाइट      b) 1024 किलो बाइट        c) 1024 बिट     d) इनमें से कोई नही
53. दिये गये बाइनरी नम्बर (100001110)2 में बिट की संख्या है।
a) 9          b) 4          c) 5          d) इनमें से कोई नही
54. कम्‍प्‍यूटर भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं।
a) 1,00,000               b) 10,00,000            c) 10,24,000             d) 10,48,576
55.  इनमें से कौन कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त अंक पद्धति हैं।
a) द्विआधारी               b) आक्‍टल         c) हेक्‍साडेसिमल       d) उपर्युक्‍त तीनों
56. कम्‍प्‍यूटर में शब्‍द की लम्‍बाई को मापा जाता हैं।
a) बाइट     b) किलोग्राम       c) मीटर       d) इनमें से कोई नहीं
57. कम्‍प्‍यूटर मेमोरी की क्षमता को मापते हैं।
a) बिट       b) बाइट    c) मीटर     d) किलोग्राम
58. सुपर कम्‍प्‍यूटर के लिए शब्‍द लंबाई की परास (Range) होती हैं।
a) 16 बिट तक           b) 32 बिट तक           c) 64 बिट तक    d) 128 बिट तक
59.  कम्‍प्‍यूटर में डाटा स्‍टोर करने तथा गणना करने के लिए किस नंबर सिस्‍टम का प्रयोग किया जाता हैं।
a) दशमलव                                b) आक्‍टल       c) बाइनरी            d) हेक्‍सा डेसिमल
60. सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम में निम्‍नलिखित में से कौन–सा सही हैं।
a) TB – MB – GB – KB                              b) GB – TB – MB –KB
c) TB – GB – KB – MB                              d) TB – GB – MB – KB
61. कम्‍प्‍यूटर में एक निबल (Nibble) कितने बिट को निरूपित करता हैं।
a) 4          b) 8          c) 16        d) 32
62. सबसे ज्‍यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन सा है जो प्रत्‍येक–कैरेक्‍टर को विशिष्‍ट 8 बिट कोड के रूप में निरूपित करता हैं।
a) आस्‍की (ASCII)                       b) यूनीकोड(Unicode)
c) बाइनरी नंम्‍बर                         d) ईबीसीडीआईसी (EBCDIC)
63. डीपीआई (DPI) दर्शाता हैं।
a) डॉट पर इंच   b) डिजिट्स पर यूनिट   c) डॉट्स पिक्‍सेल इंक   d) डाइग्राम पर इंज
64. कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं।
a) माउस                   b) हार्डड्राइव              c) प्‍वाइंटर                   d) कर्सर
65. कर्सर मूवमेंट बटन में End का प्रयोग किया जाता हैं।
a) कार्यक्रम का अंत करने के लिए                                  b) कर्सर का कार्य समाप्‍त करने के लिए
c) कर्सर को लाइन या पेज के अंत में ले जाने के लिए          d) इनमें से कोई नहीं
66. कंट्रोल, आल्‍ट और डेल (Ctrl, Alt, and Del) बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता हैं।
a) कम्‍प्‍यूटर को रीसेट करने के लिए            b) कम्‍प्‍यूटर की सूचना को समाप्‍त करने के लिए
c) स्‍क्रीन की सूचना को नष्‍ट करने के लिए    d) कभी नहीं
67. इनमें से कौन सा प्‍वाइंटिंग डिवाइस नहीं हैं।
a) माउस                   b) ज्‍वास्टिक               c) प्रकाशीय पेन          d) स्‍कैनर
68. बैंकों में चेक व ड्राप्‍ट में इसका प्रयोग किया जा रहा हैं।
a) बार कोड               b) एम.आइ.सी.आर      c) ओ.एम.आर             d) ओ.सी.आर
69.  मॉनीटर के गुणवत्‍ता की पहचान की जाती हैं।
a) डाटॅ पिच से            b) रिजोल्‍यूशन से        c) रिफ्रेश रेट से   d) उपर्युक्‍त सभी
70. लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता हैं।
a) लेजर बीम    b) प्रकाशीय ड्रम    c) आवेशित स्‍याही टोनर    d) उपर्युक्‍त सभी
71. इंक जेट प्रिंटर के रंगीन स्‍याही के बॉटल में मूल रंगों की संख्‍या होती हैं।
a) 2          b) 3          c) 4          d) रंगों की प्रकृति पर निर्भर
72. Ctrl, Shift, तथा Alt को कहते हैं।
a) मोडिफायर की    b) फंक्‍शन की    c) अल्‍फान्‍यू‍मेरिक की                   d) इनमें से कोई नहीं
73. कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर के डिस्‍प्‍ले का आकार मापा जाता हैं।
a) जिग जैग                                b) होरिजॉन्‍टली           c) वर्टिकली                 d) डायगोनली
74. पहला कम्‍प्‍यूटर माउस किसने बनाया था।
a) डगलस एन्‍जलबर्ट    b) विलियम इंग्लिश      c) ओएनियल कूपर   d) राबर्ट जवाकी
75. सामान्‍यत: ‘पेरिफेरल इक्विपमेंट’ शब्‍द का प्रयोग किया जाता हैं।
a) कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम के साथ जोड़े गए किसी डिवाइस के लिए
b) बडें पैमाने के कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम के लिए
c) प्रोग्राम कलेक्‍शन के लिए
d) कार्यालय के दूसरे उपकरणों के लिए
76. मदरबोर्ड के कम्‍पोनेन्‍ट्स (उपकरणों) के बीच सूचना …………. के माध्‍यम से ट्रेवेल करता हैं।
a) फ्लैश मेमोरी           b) सी मॉस                 c) रैम                        d) बसेज
77. कैपिटल अक्षर A के लिए कितने सत्य बिट बनेंगे ।
a) 6                          b) 7                          c) 4                          d) 2
78. HDMI का पूरा नाम है
a) High Definition Multimedia Interchange 
b) High Definition Multimedia Interface      
c) High Density Multimedia Interface      
d) High Definition Multimedia Inter-charge   
79. कम्‍प्‍यूटर प्रणाली के लिए विस्‍तार क्षमता प्रदान करते हैं।
a) साकेट्स (Sockets)      b) स्‍लॉट्स (Slots)      c) बाइट (Byte)           d) वेब (Web)
80. कम्‍प्‍यूटर वायरस होता है, एक।
a) फफूंद   b) बैक्‍टीरिया     c) आईसी–7344  d) साफ्टवेयर प्रोग्राम
81. ग्राफि‍कल यूजर इंटरफेस (GUI) का प्रारंभ किया था ।
a) माइक्रोसाफ्ट ने                       b) एप्‍पल कम्‍प्‍यूटर ने
c) जेरोक्‍स कारपोरेशन ने              d) इनमें से कोई नहीं
82. उपयोग‍कर्ता दस्‍तावेज को जो नाम देता हैं, उसे कहते हैं।
a) फाइल नेम    b) यूजर नेम     c) डाटा      d) इनमें से कोई नहीं
83. फाइल एक्‍सटेंशन इस्‍तेमाल किया जाता हैं।
a) फाइल का नाम देने के लिए       b) फाइल के प्रकार को पहचानने के लिए
c) फाइल का पहचानने के लिए      d) इनमें से कोई नहीं
84. भारत का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित किया गया था।
a) भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान, दिल्ली           b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंग्लुरू
c) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर   d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता
85. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
a) 1 दिसम्बर              b) 2 दिसम्बर             c) 1 जनवरी                d) 22 जनवरी
86. चिप्‍स के निर्माण में मुख्‍यत: किसका प्रयोग होता हैं।
a) बस       b) कन्ट्रोल युनिट         c)सेमिकन्डटर             d) a और b दोनो
87. अधिक डेन्सिटी वाली डबल साइडिड फ्लॉपी डिस्‍क की संग्रहण ————— होती हैं।
a) 1.40 MB               b) 1.44 GB               c) 1.40 GB                                d) 1.44 MB
88. कम्‍प्‍यूटर जितने समय में कार्य सम्‍पन्‍न करता हैं वह समय कहलाता हैं।
a) डिले टाइम             b) रीयल टाइम   c) इक्जिक्यूसन टाइम    d) डाउन टाइम
89. कम्‍प्‍यूटर का नर्व सेन्‍टर कहलाता हैं।
a) ALU     b) CU       c) Memory              d) Registers
90. कम्‍प्‍यूटर के अन्‍दर के मुख्‍य भागों में कम्‍प्‍यूनिकेशन के लिये किसकी जरुरत होती हैं।
a) Keyboard            b) System Bus         c) Monitor               d) Memory
91. ASCII कोड होते है।
a) 255      b) 2          c) 256      d) 254
92. निम्‍न में से कौन सा कम्‍प्‍यूटर बैवेज ने सुझाया था।
a) एनालिटिकल इंजन  b) अर्थमेटिक मशीन    c) डोनाल्ड कुन्थ  d) इनमें से कोई नही
93. निम्‍न में से कौन-सा कम्‍प्‍यूटर साइज के अनुसार वर्गीकृत नहीं हैं।
a) मेंनफ्रेम कम्‍प्‍यूटर    b) माइक्रो कम्‍प्‍यूटर     c) मिनी कम्‍प्‍यूटर   d) डिजिटल कम्‍प्‍यूटर
94. निम्‍न डिस्‍क में से कौन सी फिक्‍स डिस्‍क हैं।
a) Hard Disks          b) Flash Disks         c) Blu-Ray Disks      d) DVDs
95. जब पॉवर ऑफ या बंद कर दी जाती है तो यह मेमोरी अपने डाटा या कंटेन्ट खो देती है इसे कहते है।
a) डायनमिक मेमोरी                    b) द्वितीयक मेमोरी  
c) वोलटाइल/अस्थायी मेमोरी         d) दोषपूर्ण मेमोरी
96. वह डाटा जो मेमोरी मे निमार्ण के समय ही रिकार्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या मिटा नही सकता, कहलाता है।
a) केवल मेमोरी           b) केवल राइट            c) केवल रन                d) केवल रीड
97. कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है।
a) स्थायी भंडारण के लिए 
b) मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए
c) महत्वपूर्ण डाटा के लिए 
d) इनमे से कोई नही
98. CD पर आप कर सकते है।
a) पढना    b) लिखना  c) पढना और लिखना   d) इनमे से कोई नहीं
99. इनमे से सबसे तेज मेमोरी है।
a) सीडी रॉम               b) रजिस्टर                 c) कैश      d) इनमे से कोई नही
100. C, BASIC, COBOL और JAVA उदाहरण है।
a) लो लेवल लैंग्वेज के                  b) कम्प्यूटर के           
c) सिस्टम प्रोग्राम के                     d) हाई लेविल लैग्वेज के

Question Answer:-




No comments:

Post a Comment

क्या आप जानते है कि Master Card, Rupay Card और Visa card में अन्तर क्या है

क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card और  Visa card  में अन्तर क्या है दोस्तों क्या आप जानते है की Master Card, Rupay Card औ...